-
पेंशनरों ने वर्षों से लंबित पड़े वित्तीय लाभों का जल्द भुगतान करने की उठाई मांग
-
पेंशनरों के लंबित वित्तीय लाभों का जल्द किए जाए भुगतान : कुलदीप
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हमीरपुर में बिजली बोर्ड पेंशनर्स फोरम हमीरपुर की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में पेंशनरों ने वर्षों से लंबित पड़े वित्तीय लाभों का जल्द भुगतान करने की मांग उठाने के साथ ही अन्य समस्याओं पर भी मंथन किया।
इस दौरान फोरम के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि सरकार को बिजली बोर्ड के पेंशनरों के लंबित वित्तीय लाभों, संशोधित पेंशन, और वेतनमानों की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने प्रबंध निदेशक संदीप कुमार से इस मामले में हस्तक्षेप कर धन आवंटन के मानदंड तय करने की मांग की।
ये भी पढ़ें : Hamirpur : लंबलू में अब पंचायत की एनओसी के बिना नहीं काट सकेंगे पेड़
कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि बड़ी फर्मों को भुगतान किया जा रहा है, जबकि पेंशनर्स के लिए आर्थिक संकट का हवाला देकर उनके लाभ अटकाए जा रहे हैं। इससे पेंशनरों में भारी आक्रोश है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कैबिनेट सब-कमेटी की गतिविधियों पर रोक लगाने और एकतरफा निर्णयों को रोकने की अपील की, जिससे पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान हो सके।
उन्होंने आपसी संवाद की कमी के कारण न तो सही निर्णय लिए जा रहे हैं। न ही पेंशनरों और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने वादे के अनुसार बिजली बोर्ड लिमिटेड में अतिशीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करने और आउटसोर्स कर्मचारियों को बोर्ड में वापिस लाने या एचआरटीसी जैसे निगमों में एडजस्ट करने की मांग की। बैठक में जोगिंद्र शर्मा, महासचिव विजय शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, मुख्य सलाहकार विजय डोगरा के अलावा अन्य पेेंशनर मौजूद रहे।