सुजानपुर में गुरु नानक जयंती पर सिखों द्वारा किया गया लंगर का आयोजन
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर सुजानपुर स्थित काँगड़ा बैंक के चौंक के पास बने गुरु द्वारा में शुक्रवार को सीखो द्वारा उनके गुरु नानक जी की जयंती पर लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह से सेवक लंगर की व्यवस्था मे लगे हुए थे। सत्संग के लिए भी सेवक मंडी से आये हुए हैं। वहीं, छोटे छोटे बच्चे सेवक भी काम मे अपना सहयोग दे रहे हैं। सुजानपुर में रहने वाले सेवक गुरु नानक जी की जयंती पर हर साल बड़े ही प्यार से गुरु नानक जी की जयंती मनाते हैं।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर की बेटी आयुषी गौतम ने पास किया मेडिकल ऑफिसर डेंटल का कमीशन
वहीं, गुरूद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा सुजानपुर टिहरा में गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा वह उत्साह के साथ श्री गुरु सिंह सभा गुरूद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी व समूह इलाका निवासी साथ संगत के सहयोग द्वारा मनाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें विशेष तौर पर भाई जसपाल सिंह खालसा, रिवालसर साहिब वालों के रागी जत्थे ने संगतों को शब्द कीर्तन द्वारा निहाल किया गया।
वहीं, जानकारी देते हुए प्रधान स. इकबाल सिंह ने बतया कि सुबह से ही संगतों ने गुरु घर में नतमस्तक हो कर गुरु की खुशियां प्राप्त की। समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर सचिव स. राजिंदर सिंह, स. प्रताप सिंह, स. हरनाम सिंह, स. भूपिंदर सिंह व सैनिक स्कूल का स्टाफ विशेष तौर पर उपस्थित रहे।