विधायक सुजानपुर ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ डाली नाटी
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर विधायक ने प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के कहने पर उनके साथ डांस किया पहाड़ी नाटी लगाकर अपने बचपन को याद किया और बच्चों की डिमांड को भी पूरा किया। आपको बताते चलें कि विधायक शुक्रवार को प्राथमिक पाठशाला सुजानपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए आए थे।
ये भी पढ़ें : सुजानपुर में गुरु नानक जयंती पर सिखों द्वारा किया गया लंगर का आयोजन
इस दौरान समापन के दौरान जब वह जाने लग तो विद्यार्थियों ने उन्हें रोक लिया और अपने साथ डांस करने के लिए कहा विधायक ने उनकी बात को ना टालते हुए उनके साथ पहाड़ी गानों पर नाटी डाली। इस दौरान स्थानीय लोग और कांग्रेस पार्टी के रिटायर इंस्पेक्टर प्यार चंद, सुजानपुर से मनोज ठाकुर जो कट्टर कांग्रेस हैं ओर युवा मे अजू ठाकुर, सुमित चौधरी अन्य कार्यकर्ता भी झुमने लगे।