सुजानपुर बाजार के हाल : ग्राहक कम लावारिस पशु ज्यादा
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
रात के अंधेरे में शहर में लावारिस पशु छोड़े जा रहे हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। इसका प्रमाण बाजार में देखने को मिला, जब मुख्य बाजार में दर्जनों लावारिस पशु घूमते हुए दिखाई दिए। पशुओं को देखकर यह लग रहा था कि बाजार में ग्राहक कम और लावारिस पशु ज्यादा है।
पशु मालिक कौन है इसका पता नहीं चल पाया है, क्योंकि बाजार में घूम रहे तमाम पशु इन पर किसी भी तरह का कोई टैग इत्यादि नहीं लगा था। ऐसे में यह पशु परेशानी का सबब बने हुए हैं। पशुपालन विभाग और नगर परिषद सुजानपुर लगातार लावारिस पशुओं को पकड़ने का काम कर रही है। तमाम ऐसे पशुओ को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, लेकिन शहर में लावारिस पशुओं की संख्या कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें : शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, सुजानपुर पुलिस ने किए चार चालान
बीते कुछ दिन पहले ही नगर परिषद के पशुपालन विभाग ने लावारिस पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू किया था और कामयाबी भी विभाग को मिली थी लेकिन जिस तरह से रात के अंधेरे में यहां सुजानपुर में पशुओं को अज्ञात लोग छोड़ रहे हैं। ऐसे में विभाग कितने भी प्रयत्न कर ले। आवारा लावारिस पशुओं की संख्या कम नहीं हो सकती है। जब तक उन अज्ञात लोगों को पकड़ नहीं जाएगा तब तक यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। संबंधित विषय पर नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि काऊ सेंचुरी खैरी में भेजे गए हैं। रात के अंधेरे में कौन इन्हें यहां छोड़ रहा है इस पर स्थानीय लोग भी सहयोग करें तो कुछ बात बन सकती है।