ट्रैक्टर चालक ने चुराई बकरी, मालिक ने थाना में करवाई शिकायत दर्ज
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
पैरोल गांव के निवासी विनोद कुमार ने सुजानपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत शाम जब वह अपनी बकरी के साथ सुजानपुर – हमीरपुर मुख्य मार्ग नजदीक लाडला पंचायत पेट्रोल पंप के पास एक पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उसकी बकरी को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया और वहां से भाग गया।
ये भी पढ़ें : सुजानपुर बाजार के हाल : ग्राहक कम लावारिस पशु ज्यादा
सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि ट्रैक्टर का नंबर भी नोट नहीं कर पाया। वहीं, शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस किसी ने भी ऐसा कार्य किया है, उस पर कार्यवाही की जाए। राकेश धीमान ने बताया कि अगर शिकायत की गई है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।