मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय पटलादर में एनएसएस शिविर का समापन
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय पाटलंदर में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया हैl समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैप्टन आत्माराम ने शिरकत की। स्कूल पहुंचने पर मुख्य अतिथि का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वॉलिंटियर्स को एनएसएस टोपी का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि इसके चक्कर की 24 तिलिया इस बात का संकेत देती है कि आप 24 घंटे समाज सेवा के लिए तैयार रहें और समाज में फैली बुराई को दूर करने में अपना भरपूर सहयोग दें l
ये भी पढ़ें : सड़क पर अतिक्रमण करने पर सुजानपुर पुलिस ने कसा शिकंजा, 1 दिन में जगह खाली करने के दिए निर्देश
इसके उपरांत रिदम व निलक्षी को सर्वश्रेष्ठ अनुशासन के किताब से नवाजा गया। जबकि नीरज व नम्रता को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक के खिताव से नवाजा गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय योग खिलाड़ी निधि डोगरा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। स्वयंसेवकों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य , एनएसएस प्रभारी विक्रम जीत, बीना ठाकुर , संजीव राठौर अधीक्षक मनीष ,टेकचंद , सतीश,राजेंद्र सिंह ,डीपी प्रताप सहित अन्य अध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान उपस्थित रहे।