सड़क पर अतिक्रमण करने पर सुजानपुर पुलिस ने कसा शिकंजा, 1 दिन में जगह खाली करने के दिए निर्देश
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने पर पुलिस ने कार्यवाही की है। इस दौरान दो दुकानदारों के ऊपर रास्ता रोकने सरकारी भूमि पर कब्जा करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि मुख्य मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हो रही थी। वहां लगातार हादसे होने का डर था जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें:सुजानपुर पुलिस ने ढूंढ निकाली बकरी, पढ़ें पूरा मामला
उन्होंने कहा कि दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उस स्थान को 24 घंटे के अंदर खाली करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर निर्धारित दिए गए समय के अंदर सामान हटा लिया जाता है तो ठीक है नहीं तो दुकानदारों का सामान जप्त किया जाएगा।