सुजानपुर आईटीआई टिहरा मे साक्षात्कार आज
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
आईटीआई सुजानपुर टिहरा में 20 नवंबर यानि आज आईटीबी लिमिटेड, फूड डिविजन कपूरथला पंजाब अप्रेंटिस के लिए भर्ती करने आ रही है। इसके लिए दो वर्ष की आईटीआई किसी मान्यता प्राप्त किसी तकनीकी शिक्षा बोर्ड व्यवसाय से (एससीवीटी / एनसीवीटी) के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन, फिल्टर, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोटर मैकेनिक व्हीकल है. इसमें 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 के पास आउट उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें :सुक्खू सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश: राजेंद्र राणा
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। चयनित को कंपनी उम्मीदवार को बेतन के तौर पर 11680+800 प्रति माह देगी। इसके अलावा ड्रेस,सेफ्टी टूल, 12 कैजुअल लीव, 15 मेडिकल लीव देगी| इच्छुक उम्मीदवार 20 नवंबर को प्रातः अपने सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्र के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुजानपुर टिहरा में उपस्थिति देकर रोजगार प्राप्त करने के लिए साक्षत्कार हेतु आ सकते हैं।