राजेंद्र राणा ने पूर्व मंत्री के दामाद के निधन पर जताया शोक
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला परिषद सदस्य वंदना गुलरिया के पति एवं पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के दामाद दिनेश गुलरिया के निधन पर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राजेंद्र राणा ने मंगलवार को उनके आवास चोलधरा में पहुंचकर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने शोक संदेश में कहा कि परिवार जनों का दुख देखकर मन बहुत भावुक है। ईश्वर दिवगन्त आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा वंदना एवं शोकग्रस्त परिवार जनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।