
सुजानपुर टिहरा महाविद्यालय का क्लस्टर कमेटी ने किया निरीक्षण
बिंदिया ठाकुर। सुजानपुर
राजकीय स्तरीय रेकिंग के लिए गठित की गई क्लस्टर कमेटी द्वारा गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने राजकीय महाविद्यालय की स्वयं मूल्यांकन प्रतिवेदन का प्रत्यक्ष सत्यापन किया। समिति के अध्यक्ष आर के शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय खंडड उपाध्यक्ष डॉ बी एस राठौर, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय हरौली, रवि राज सहचार्य अंग्रेजी राजकीय महाविद्यालय खंडड, डॉक्टर भगवान दास आचार्य अर्थशास्त्र राजकीय महाविद्यालय ऊना, डॉक्टर संजय राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा की स्वयं मूल्यांकन प्रतिवेदन के सत्यापन के लिए जमीनी स्तर पर छात्रों को दी जा रही सुविधाओं और उपलब्धियां का गहनता पूर्वक आकलन किया गया तथा कुछ एक बिंदुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
विद्यालय में इस कार्य के लिए स्वयं मूल्यांकन प्रतिवेदन आईक्यूएसी संयोजक डॉ जितेंद्र कुमार भंवर डॉक्टर सपना, डॉ दिव्या शर्मा, डॉ विकास राणा, डॉक्टर राजेश खारवाल , डॉ राजीव भंडारी, डॉ राजीव कुमार, डॉक्टर अरविंद ने सहयोग किया। महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा के प्राचार्य डॉक्टर अजायब सिंह वनियाल ने बताया कि गठित क्लस्टर स्तरीय समिति की ओर से स्वयं मूल्यांकन प्रतिवेदन के भौतिक सत्यापन के आधार पर महाविद्यालय को स्टेट रेकिंग प्रधान की जाएगी।