
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जंगल में पकड़ी अवैध देसी शराब की 200 पेटियां
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर पुलिस ने एक पिकअप से देसी शराब मार्क उन नंबर वन की 200 पेटी पकड़ी है। चालक सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, डीएसपी सुनील दत्त ने बताया कि सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने टीम के साथ सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग पर भड़मेली के पास एक पिकअप चेकिंग के लिए रोका। जब पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें 200 पेटियां देसी शराब बरामद हुई।
ये भी पढ़ें :सुजानपुर टिहरा महाविद्यालय का क्लस्टर कमेटी ने किया निरीक्षण
पूछताछ पर चालक और एक अन्य सवार ने जो दस्तावेज पेश किए व.ह जांच- पड़ताल में सही नहीं पाएंगे। दस्तावेज में जिस गाड़ी का नंबर दर्ज था, वह किसी अन्य गाड़ी का था। थाना प्रभारी ने कहा कि दस्तावेज गलत थे, जिसके आधार पर यह कार्यवाई की गई है। शराब को जप्त कर लिया गया है, राकेश कुमार व मेहर चंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।