बीड़ बगेहड़ा में राजकीय विद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचे कैप्टन रंजीत सिंह राणा
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
बीड़ बगेहड़ा राजकीय विद्यालय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मे विधायक रणजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक को प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने उन्हें हार टोपी और शौल पहनाकर भव्य तरीकों से ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। उसके बाद बच्चों द्वारा बहुत अच्छे अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जितना बच्चों के लिए पढ़ना जरूरी है जितना जरूरी खेल है। इतना ही जरूरी बच्चों के जीवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होना है।
बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपने आप को आरमित महसूस करते हैं, इससे उनका मस्तिष्क शांत रहता है और वह पढ़ाई में अपना और अच्छा ध्यान लगाते हैं। विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने कहा कि बीड़ बगेहड़ा के लिए जोभी कुछ होने वाला होगा वह में करके दिखाऊंगा। उन्होंने यहां पर सवाल जवाब भी किया और मन भी लगाए रखा और स्टेज का जिक्र किया। विधायक ने कहा कि मैं ऐसा स्टेज बनाऊंगा की आगे आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। आगे भी जितनी बार भी एनुअल फंक्शन होगा तो इस स्टेज से होगा।
ये भी पढ़ें : पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जंगल में पकड़ी अवैध देसी शराब की 200 पेटियां
उसमें लाइट की फिटिंग भी होगी और ऊपर छत डालेंगे। वहां एक दीवार भी लगाई जाएगी, जिससे बच्चों को गिरने का डर ना हो और रसोई घर का भी अच्छे तरीके से निर्माण किया जाएगा। विधायक का कहना है कि जनता का सहायक बनना उनका काम है और वह जनता की सहायता करेंगे और जो चीज बच्चों के स्कूल के लिए जरूरी है उन चीजों का निर्माण अच्छे ढंग से किया जाएगा।