बच्चों के मार्गदर्शक के साथ साथ एक अच्छे टीम लीडर के रूप में पहचान रखते हैं प्रधानाचार्य मुस्ताक मोहम्मद
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
बिना मुखिया या प्रिंसिपल के किसी शिक्षण संस्थान की कल्पना करना असंभव है। एक स्कूल के प्रिंसिपल की शैक्षणिक संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह न केवल स्कूल की दिशा बल्कि उसकी आत्मा को भी समझते हैं। वे प्रशासनिक कर्तव्यों के साथ-साथ एक अच्छे टीम लीडर की भूमिका भी निभाते हैं। ऐसा ही एक नाम है प्रिंसिपल मुस्ताक मोहम्मद का। वह वर्तमान में शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय ( बाल ) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर में कार्यरत हैं । एक अच्छे प्रिंसिपल के अच्छे गुण जैसे समझदारी, ईमानदारी, संवेदनशीलता, सहयोग और प्रेरणा मुस्ताक मोहम्मद में है। वह अपने छात्रों और शिक्षकों को हमेशा प्रेरित करते है । यही वजह है कि आसपास करीब 12 प्राइवेट निजी स्कूल होने के बावजूद करीब 500 बॉयज स्टूडेंट उनके सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
ड्यूटी टाईम पूरी तरह स्कूल को समर्पित
प्रिंसिपल मुस्ताक मोहम्मद शिक्षा कार्यक्रम, स्टाफ प्रबंधन, छात्र अनुशासन और माता-पिता और समुदायों के साथ सामंजस्य, सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाने में विशेष रूप से अपनी पहचान रखते हैं। पांच सौ की छात्र संख्या होने के बावजूद क्लास रूम से तनिक सा शोर भी बाहर नहीं निकलता। खेल सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विज्ञान मेलों तथा अन्य प्रतियोगी स्पर्धाओं में मुस्ताक मोहम्मद स्टूडेंट्स के मार्गदर्शक बन इस वक्त प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: सावधान ! PM हेल्थ कार्ड के APK लिंक के जरिए शातिर दे रहे ठगी को अंजाम
नशे पर कड़ी नजर
प्रिंसिपल मुस्ताक मोहम्मद स्कूल प्रिंसिपल ऑफिस में न बैठकर हमेशा स्कूल कॉम्प्लेक्स के राउंड पर रहते हैं। वह हमेशा स्टूडेंट्स के भविष्य के बारे में सोचते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए उनके साथ अपना दृष्टिकोण साझा करता है। वह स्टूडेंट्स को हमेशा उत्साह और प्रेरणा प्रदान करते है। वह नशे की गिरफ्त में स्टूडेंट्स को दूर रखने के लिए सजग रहते हैं। नशा व्यापारियों की नजर हमेशा स्टूडेंट्स को शिकार बनाने की रहती है लेकिन प्रिंसिपल मुस्ताक मोहम्मद और उनकी योग्य टीम हमेशा सजग रहती है।
स्टूडेंट्स को ऊंचाईयों पर पहुंचाना मेरा उद्देश्य : मुस्ताक मोहम्मद
आखिरकार, प्रिंसिपल की भूमिका सिर्फ़ स्कूल चलाने तक ही सीमित नहीं है। यह इससे कहीं ज़्यादा है। यह कहना है राजकीय ( बाल ) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर के प्रिंसिपल मुस्ताक मोहम्मद का। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को सिर्फ अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत होती है। उनकी शिक्षक टीम मजबूत है और बोर्ड एग्जामिनेशन में इस बार मेरिट लेकर दिखाएंगे। स्कूल की प्रशासनिक ज़िम्मेदारियों को संभालने के साथ-साथ वह अपने छात्रों को उनके भविष्य की ओर ले रहे है। शिक्षकों का समर्पण उनके छात्रों को सकारात्मक दिशा में ले जा रहा है और उनके जीवन में अच्छे परिणाम देगा।