सिलिकॉन के प्री प्राइमरी के छात्रों ने मनाया येलो डे
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सिलिकॉन मॉडल स्कूल के प्री-प्राइमरी छात्रों ने पूरे उत्साह और खुशी के साथ येलो डे मनाया। इस अवसर पर स्कूल के परिसर को पीले रंग की थीम पर सजाया गया, जिससे पूरे माहौल में रंग-बिरंगी ऊर्जा का संचार हुआ। बच्चे पीले रंग के विभिन्न आकर्षक परिधानों में सजकर कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे परिसर में खुशियों की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के दौरान, बच्चों को पीले रंग के महत्व और इसके सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रंगों की पहचान कराना, उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और समुदाय भावना को बढ़ावा देना था।
ये भी पढ़ें: सुजानपुर हेल्पिंग हैंड्स टीम को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य वरुण शर्मा, चेयरमैन सी.पी. ठाकुर और सचिव अमिता ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के उत्साह और सक्रिय भागीदारी की सराहना की। प्रधानाचार्य वरुण शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी मेहनत और जोश की प्रशंसा की। वहीं, चेयरमैन सी.पी. ठाकुर और सचिव अमिता ठाकुर ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।