एनसीसी कैडेट द्वारा 76वें एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
एनसीसी कैडेट द्वारा 76वें एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम प्राचार्य की अध्यक्षता में मनाया गया। मनोज कुमार महाजन एसएमसी अध्यक्ष कार्यक्रम में सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एसोसिएट एनसीसी अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का कुल्लवी टोपी और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और कार्यक्रम के अध्यक्ष या प्रधानाचार्य को सम्मानित भी किया। सभी स्टाफ सदस्यों के सहयोग से मनोज कुमार महाजन एवं अन्य अतिथियों ने भाग लिया। एनसीसी एयर विंग कैडेटों ने एनसीसी गीत, भाषण, स्वागत गीत, ड्रिल, एकल और समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें :सिलिकॉन के प्री प्राइमरी के छात्रों ने मनाया येलो डे
इस दौरान कैडेट चेतना कुमारी को लीडिंग फ्लाइट कैडेट, कैडेट गोपाल को कैडेट कॉर्पोरल और कैडेट सुदर्शन नेगी को कैडेट सार्जेंट के पद पर पदोन्नत किया गया। इस कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य बीना देवी, कांता देवी और लता ठाकुर ने भी अतिथि के रूप में प्रस्तुति दी।