सुजानपुर : गांव बीड़ बगेहड़ा में युवक ने लगाई फांसी
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
थाना सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले बीड़ बगेहड़ा के बुला बगेहड़ा के निवासी कुमार गौरव आयु 38 वर्ष ने मंगलवार शाम करीब 3 बजे अपने घर के भीतर फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिसने शव को कब्जे में ले कर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।
वहीं, सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी पंचायत बीड़ बगेहड़ा के गांब बुला बगेहड़ा में कुमार गौरव पुत्र बेड़ी चंद ने अपने घर के भीतर पंखे से फंदा लगा कर अपनई जीवन समाप्त कर ली। उस समय घर मे कोई नहीं था, उनके पिता किसी काम से सुजानपुर आये हुए थे और गौरव कुमार की शादी हो चुकी है, उनका एक बेटा, उनकी पत्नी और गौरव कुमार का तलाक हो चूका है।
ये भी पढ़ें :आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने पर हाईकोर्ट की रोक
उनकी पत्नी अपने मायका मे रहती है और उनका बेटा भी अपनी माँ के साथ रहता है। जब सुजानपुर से गौरव के पिता घर बापिस आये तो उन्होने देखा कि उनके बेटे गौरव ने फंदा लगा लिया था। पुलिस ने ये भी बताया की युवक डिप्रेशन मे था और बो दवाई भी खाता था। अब मौत का क्या कारण था इसकी छानबीन की जा रही है।