राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने आपदा प्रवंधन के बारे में किया जागरूक
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
मंगलवार को ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की चौदहवीं वाहिनी, जसूर, जिला कांगड़ा ने आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर डैनी कुमार एवं उनकी टीम ने आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं के बारे में महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं के साथ जानकारी को सांझा किया। एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आग, भू-स्खलन आदि घटनाओं से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसमें एनडीआरएफ की टीम ने छात्रों के सहयोग से डेमो देकर आपदा के दौरान बचाव कार्य जैसे चोट लगने पर रक्त प्रवाह रोकने की विभिन्न विधियां, फ्रैक्चर होने पर बचाव विधि, आपदा में सीपीआर देने की विधि, घर में वयस्कों एवं बच्चों में श्वास नली में भोजन आदि के फंसे टुकड़ों को निकालने की विधि, आसपास मौजूद वस्तुओं का प्रयोग कर स्ट्रेचर बनाने की विधि और आग बुझाने की विधि के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दी।
ये भी पढ़ें :सुजानपुर : गांव बीड़ बगेहड़ा में युवक ने लगाई फांसी
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बनियाल ने समस्त छात्र एवं छात्राओं को यह संदेश दिया कि इन उपायों से न केवल वे अपनी जान किसी प्राकृतिक आपदा से बचा सकते हैं अपितु अपने समाज एवं राष्ट्र की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहा जिसमें प्रोफेसर डॉ सपना राणा, डॉ दिव्या शर्मा, डॉ राजीव भण्डारी, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ उमा देवी, डॉ अरविन्द पुरी, प्रो सुरेश कुमार, प्रो निर्मला, प्रो मितुल, प्रो आशु, प्रो रूबी, प्रो अंजू, प्रो आरती, रजनीश एवं अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।