पीयूष मेहरा ने गणित के क्षेत्र में एमटीटीएस ओवचर्र प्रोग्राम 2024 में लिया भाग
बिंदिया ठाकुर। सुजानपुर
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र पीयूष मेहरा ने राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में आयोजित MTTS ओवचर्र प्रोग्राम 2024 में सफलता पूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 55 छात्रों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें :हिमाचल में करुणामूलक आश्रितों के लिए नौकरी आसान, वित्त विभाग के पास पहुंचा प्रस्ताव
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गणित के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के समापन पर पीयूष मेहरा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समापन समारोह में गणित विभाग की आचार्य डॉक्टर दिव्या शर्मा और डॉक्टर संजीव भंडारी भी उपस्थित थे।
वहीं, प्रधानाचार्य अजायव सिंह वनियाल ने पीयूष को इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी।