भलेठ सड़क पर पलटी पिकअप गाड़ी, चालक सुरक्षित
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर के तहत भलेठ सड़क पर गुरुवार को एक पिकअप गाड़ी पलट गई, जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारु किया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण अभी जांच के अधीन है।
ये भी पढ़ें :पीयूष मेहरा ने गणित के क्षेत्र में एमटीटीएस ओवचर्र प्रोग्राम 2024 में लिया भाग
थाना प्रभारी राकेश धीमान ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, दो वाहन आपस में टकरा गए थे, जिसके बाद एक गाड़ी पलट गई। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।