
सुजानपुर में आवारा बैलों को पकड़ने का दौर जारी, विभाग को मिली एक और सफलता
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
पशुपालन विभाग सुजानपुर द्वारा नगर परिषद के सहयोग से चलाया गया, आवारा बैलों को पकड़ने का अभियान कामयाब होता दिख रहा है। आए दिन आवारा बैलों को पकड़ कर उन्हें सुरक्षित कायू सेंचुरी में भेजा जा रहा है। वीरवार को विभाग द्वारा एक और आवारा बैल को पकड़ कर सुरक्षित काऊ सेंचुरी खैरी में भेजा गया। पशुपालन विभाग में तनाव ब्रिज चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हर्ष महाजन की अगुवाई में नगर परिषद की टीम द्वारा इस लावारिस बेल का रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। वहीं, अधिकारी बताया कि सुजानपुर शहर में आवारा बैलों को पकड़ने का क्रम लगातार जारी है।