
सर्वोदया पब्लिक हाई स्कूल में मनाया वार्षिक समारोह, अभिभावकों से की बच्चों को संस्कारी बनाने की अपील
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
करोट स्थित सर्वोदया पब्लिक हाई स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबंधक अश्विनी शर्मा ने मुख्य अतिथि और उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए बताया कि स्कूल की स्थापना 1994 में हुई थी। उन्होंने कहा कि स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की है। साथ ही, छात्रों ने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी पहचान बनाई है।
स्कूल प्रबंधक ने बताया कि 2010 में प्रदेश शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था। यह सम्मान स्कूल के छात्रों द्वारा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला।
ये भी पढ़ें :सुजानपुर बस स्टैंड पर आग से हड़कंप, सफाई कर्मियों के आवास में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
मुख्य अतिथि मधु शर्मा ने अपने संबोधन में अभिभावकों और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का युग प्रतियोगिताओं का युग है। हर क्षेत्र में चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को संस्कारी बनाने और उनमें नैतिक मूल्यों का विकास करने पर जोर दें।
समारोह के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अभिभावकों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और स्कूल के योगदान को सराहा।