सुजानपुर पुलिस ने 461 ग्राम डोडा चूरा किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज़ | सुजानपुर
पुलिस थाना सुजानपुर के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने 461 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। यह बरामदगी वार्ड नंबर 3, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर के निवासी शंकुश राज उर्फ शंकु पुत्र स्वर्गीय, प्रेम दास के घर से की गई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 15-61-85 के तहत अभियोग संख्या 76/2024, दिनांक 1 दिसंबर 2024 को मामला दर्ज किया है। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम देने में सफल रही। मामले की जांच चल रही है, और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : राजेंद्र राणा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, वरिष्ठता की अनदेखी का आरोप
गुप्तचर विभाग की इस कार्रवाई के लिए अनिल कुमार व उनकी टीम की सराहना की जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।