घर में घुसकर चोरी का आरोप, थाना सदर हमीरपुर में मामला दर्ज
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
थाना सदर हमीरपुर के अंतर्गत चोरी का एक मामला सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता गौरव कानूगो पुत्र नंदलाल ने अपने घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया है। गौरव, जो हाउस नंबर 9, वार्ड नंबर 5, गांव नारियां, नगर भोटा, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर के निवासी हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी अभिषेक कुमार ने उनके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें :सुजानपुर पुलिस ने 461 ग्राम डोडा चूरा किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियोग संख्या 318/24, दिनांक 1 दिसंबर 2024, भारतीय दंड संहिता की धारा 305 और 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
स्थानीय पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।