पहले उखाड़ दी सड़क, अब बजट का रोना, तीन महीने से अधूरा पड़ा कार्य
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
स्थानीय नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 में ऐतिहासिक नर्वदेश्वर मंदिर से पालमपुर रोड को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य पिछले तीन महीने से अधर में लटका हुआ है। पहले सड़क को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया, लेकिन बजट की कमी का हवाला देकर निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया गया है। सम्वन्धित ठेकेदार ने दावा किया है कि जितना बजट था, उतना काम पूरा कर लिया गया है। बाकी निर्माण कार्य के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट ने अब नाईलेट से भी आउटसोर्स भर्ती पर लगाई रोक
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर बजट सीमित था, तो पूरी सड़क क्यों उखाड़ी गई? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क उनके घरों को जोड़ने का एकमात्र रास्ता है, जिसे तीन महीने से बाधित कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत विधायक कैप्टन रंजीत सिंह से की है। विधायक ने समस्या का समाधान जल्द करवाने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की कार्य प्रणाली पर नाखुशी जताई है। इनके अनुसार जितने रुपए के बजट का प्रावधान किया गया था उतनी ही सड़क को उखाड़ना चाहिए था। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद यह निर्माण कार्य निजी ठेकेदार को सोपा गया है। पहले यह सड़क उखाड़ दी गई फिर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। अब दलील दी जा रही है कि निर्माण कार्य के लिए बजट समाप्त हो गया है।
नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि मामले का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं, नगर परिषद के ईओ संजय कुमार ने कहा कि जितने बजट का प्रावधान था, उतना काम कर दिया गया है।