सुजानपुर : नगर परिषद करवाएगी ड्रोन सर्वे, आज से होगी शुरुआत, गृह कर, चोरी पर लगेगी लगाम
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर नगर परिषद ने 4 दिसंबर यानि आज से ड्रोन सर्वे ड्रोन सर्वे करवाने जा रही है। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य उन संपत्तियों और लोगों की पहचान करना है, जो अब तक गृह कर चुकाने से बच रहे थे या जिनकी जानकारी नगर परिषद के पास उपलब्ध नहीं थी। ड्रोन सर्वे के माध्यम से नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले आधिकारिक कुरुक्षेत्र में कितने भवन बन चुके हैं, कितने व्यापारिक प्रति खनन कार्य कर रहे हैं, कितने घर यहां पर बने हैं और किस मोहल्ले में कौन रहता है, शहर में कितने होटल चल रहे हैं, कितने होमस्टे हैं, कितने मैरिज पैलेस कर रहे हैं, साथ ही परिषद का कौन सा एरिया अभी तक खाली है जहां विकासात्मक कार्य करवाए जा सकते हैं तमाम बातों को लेकर जानकारी उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: पहले उखाड़ दी सड़क, अब बजट का रोना, तीन महीने से अधूरा पड़ा कार्य
इस कार्य के लिए शिमला से विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई गई है। यह टीम तीन ड्रोन की मदद से सुजानपुर में सर्वेक्षण करेगी। नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यह योजना लंबे समय से चर्चा में थी और अब इसे लागू कर दिया गया है। शिमला से विशेषज्ञ ड्रोन सर्वे की टीम बुलाई गई है, जो शहर में ड्रोन सर्वे करेगी। सर्वे का कार्य सुजानपुर के मध्य मैदान से शुरू किया गया है और यह प्रक्रिया पूरे क्षेत्र में जल्द पूरी की जाएगी।
ड्रोन सर्वे से नगर परिषद को सुजानपुर के विकास के लिए सटीक योजना बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही, गृह कर चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।