
प्रदेश के हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए बनाई जाएगी स्पेशल फोर्स
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स का गठन किया जाएगा। स्पेशल फोर्स को केवल हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए ही तैनात किया जाएगा। वहीं, इससे हिमाचल पुलिस के जवानों की होने वाली तैनाती से भी राहत मिलेगी। इन जवानों की सेवाएं फील्ड में ली जा सकेंगी। हवाई अड्डों की सुरक्षा को लेकर अलग से स्पेशल फोर्स के गठन को लेकर हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान सुरक्षा जवानों की संख्या को बढ़ाने का मुद्दा उठा था। इसके बाद जिला प्रशासन और कांगड़ा पुलिस को इसके लिए प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, कांगड़ा पुलिस ने भी इसके लिए प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। अगले वर्ष से गगल हवाई अड्डा पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक विमानों की आवाजाही शुरू करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। हवाई अड्डा की समीक्षा बैठक के दौरान इस सुविधा को शुरू करने के लिए अड्डा प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा के लिहाज से जवानों की संख्या बढ़ाने की बात कही गई थी। इस समय गगल में करीब 90 पुलिस जवानों की हवाई अड्डा की सुरक्षा के लिए तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में कैंसर, अधरंग और चलने में असमर्थ मरीजों को घर पर मिलेगा उपचार, स्वास्थ्य विभाग करेगा डाटा एकत्रित
यहां जिला पुलिस से जवानों की तैनाती की जाती है। इससे फील्ड में स्टाफ की कमी हो जाती है। इसके कारण पुलिस को फील्ड के कार्यों के लिए परेशानी होती है। इस पर बैठक में हवाई अड्डा सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स के गठन करने की बात कही गई थी। हवाई अड्डा के लिए स्पेशल फोर्स के गठन केवल गगल हवाई अड्डा ही नहीं बल्कि शिमला और भुंतर के लिए भी करने की योजना है। इसके लिए प्रपोजल तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजने के लिए कहा है।एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि हवाई अड्डा सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स गठन करने को लेकर हाल ही में हुई बैठक में सुझाव में आया था। इस पर प्रपोजल तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा।