
बड़सर के आदर्श शर्मा ने पेंटिंग में प्रथम स्थान किया हासिल
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन डाईट द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला जलाडी शिक्षा खंड नादौन में किया गया। इस आयोजन में पेंटिंग कम्पिटीशन में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय फाइन आर्ट्स शिमला के छात्र दिव्यांग आदर्श शर्मा ने पेंटिंग में प्रथम स्थान हासिल करके अपने बड़सर उपमंडल के ग्राम पंचायत वल्याह और गांव वढनी का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें :शिमला में 24 घंटों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केन्द्रीय मुख्य ध्यापिका रजनी बाला ने आदर्श शर्मा को ईनाम देकर सम्मानित किया। अध्यापक नरेन्द्र और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।