
आंगनबाड़ी केंद्र सपनेहड़ा में की गई एएलएमएससी की बैठक
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र सपनेहड़ा में एएलएमएससी (आंगनबाड़ी लोकल मैनेजमेंट एंड सुपरविजन कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एएलएमएससी सदस्य राकेश कुमार ने की।
ये भी पढ़ें : बड़सर के आदर्श शर्मा ने पेंटिंग में प्रथम स्थान किया हासिल
इस अवसर पर राकेश कुमार ने सदस्यों और टीएचआर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है। इसी भावना के साथ मैं आज नन्हे-मुन्ने बच्चों और बड़ों के लिए 14 कुर्सियां भेंट कर रहा हूं। मेरा आप सभी और समुदाय से अनुरोध है कि आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं में सहयोग करें।”
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना कुमारी ने राकेश कुमार का इस अनूठी पहल के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया।