बिलासपुर रैली के लिए हुई ब्लॉक काँग्रेस कमेटी की बैठक : पवन कालिया
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला महासचिव पवन कुमार कालिया ने बताया कि बड़सर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी की बैठक आज बुधवार को दो बजे दियोड़सिद्ध में हुई। इसमें काँग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बिलासपुर में आयोजित की जाने वाली विशाल रैली के संबंध में रणनीति बनाई गई। सर्वप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार यह बैठक बुलाई गई है। ब्लॉक काँग्रेस कमेटी की इस बैठक की अध्यक्षता बड़सर पूर्व प्रत्याशी सुभाष ढट वालिया ने की तथा ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय शर्मा भी बैठक में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :नाहन में पैदल चल रहे व्यक्ति व बच्चे को बोलेरो गाड़ी ने रौंदा
ब्लॉक काँग्रेस कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सदस्य, सभी वरिष्ठ काँग्रेसी, महिला काँग्रेस, युवा काँग्रेस, एनएसयूआई पदाधिकारी व सदस्य एवं काँग्रेस के सभी मोर्चा और विभागों की समस्त कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए सभी ने अपने अपने सुझाव दिये।
ब्लॉक अध्यक्ष काँग्रेस संजय शर्मा ने काँग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया की अध्यक्षता में बिलासपुर रैली पर सुझाबों के लिये 08/12/2024 रविवार को 11 : 00 बजे मैहरे में बैठक रखने का सुझाब दिया। रविवार को बैठक में सभी काँग्रेस जनों के सुझाब अपेक्षित हैं।संजय शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्त्ता अपनी अपनी हाजरी सुनिश्चित करें। विश्राम गृह दियोदसिद्ध में काँग्रेस बैठक में जिला अध्यक्ष सुमन भारती भी मौजूद थे।