नाहन में पैदल चल रहे व्यक्ति व बच्चे को बोलेरो गाड़ी ने रौंदा
पोल खोल न्यूज़ | सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के सिरमाैर जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां रानी झांसी पार्क के साथ पैदल चल रहे एक व्यक्ति और बच्चे को सड़क से बाहर जाकर बोलेरो गाड़ी ने बुरी तरह से रौंद दिया।
ये भी पढ़ें :हमीरपुर: नगर निगम विस्तार के फैसले पर सीपीआई (एम) ने जताई आपत्ति
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में चल रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह गाड़ी ने सड़क किनारे जाकर दोनों को कुचल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।