Himachal : उद्घाटन के बाद 2 दिन में मंडी रोपवे ने कमाए 94 हजार
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पंडोह के कैंची मोड़ से लेकर माता बगलामुखी तक बनाए गए रोपवे के रोमांचक सफर को लेकर स्थानीय लोगों व पर्यटकों में क्रेज देखा जा रहा है। इसी के चलते उद्घाटन के बाद सिर्फ दो दिनों के अंदर विभाग ने 94 हजार के करीब कमाई कर ली है। बता दें कि 3 दिसंबर को रोपवे का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्घाटन किया था और 4 दिसंबर से रोपवे को लोगों के लिए पूरी तरह से सुचारू कर दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रोपवे की पहले दिन की कमाई की जानकारी साझा की है। जिसमें डिप्टी सीएम ने बताया कि रोपवे ने पहले दिन, 4 दिसंबर को 34,215 रुपए की कमाई की है। रोपवे के उद्घाटन के बाद रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने कैंची मोड़ से लेकर माता बगलामुखी तक बनाए गए रोपवे का किराया निर्धारित कर दिया है। जिसमें स्थानीय लोगों को बड़ी रियायत दी गई है।
माता बगलामुखी (मंडी) में रोपवे की पहली यात्री श्रीमती पुष्पलता अपने बच्चे के साथ। पहले दिन 34 हज़ार रुपए की आय हुई।
आज स्कूली बच्चों के समूह ने यात्रा का आनंद उठाया। रोपवे सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रहा है। रोपवे का प्रदेश में सुनहरा भविष्य है। pic.twitter.com/p7uuqgQhx5
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) December 5, 2024
ये भी पढ़ें : जिनके नाम परिवार रजिस्टर में नहीं, अब वह भी फॉर्म भरकर देंगे मवेशियों का ब्योरा
आरटीडीसी द्वारा स्थानीय लोगों के लिए रोपवे का निर्धारित किराया-
वयस्कों के लिए एकतरफा यात्रा का शुल्क 30 रुपए
वयस्कों के लिए दोतरफा यात्रा का शुल्क 50 रुपए
बच्चों के लिए एकतरफा यात्रा का शुल्क 15 रुपए
बच्चों के लिए दोतरफा यात्रा का शुल्क 25 रुपए
आरटीडीसी पर्यटकों के लिए रोपवे का निर्धारित किराया-
वयस्कों के लिए एकतरफा यात्रा का शुल्क 150 रुपए
वयस्कों के लिए दोतरफा यात्रा का शुल्क 250 रुपए
बच्चों के लिए एकतरफा यात्रा का शुल्क 75 रुपए
बच्चों के लिए दोतरफा यात्रा का शुल्क 125 रुपए
ये भी पढ़ें : हिमाचल में देव परंपरा के नाम पर सार्वजनिक पशु बलि के आरोप
रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक मनीष साहनी ने बताया कि पहले दिन रोपवे से 34 हजार 215 और दूसरे तीन 59 हजार 700 रुपये की कमाई की गई है।
₹53.89 करोड़ की लागत से बना रोपवे
आपको बता दें कि पंडोह डैम के साथ ब्यास नदी के ऊपर बने इस रोपवे का बीती 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्घाटन किया था। इस रोपवे को बनाने के लिए 53.89 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस रोपवे के बनने से माता बगलामुखी मंदिर की दूरी 13 किलोमीटर से घटकर मात्र 800 मीटर रह गई है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने साल 2022 में इस रोपवे का शिलान्यास किया था। अब ये रोपवे पूरी तरह से सुचारू हो गया है और लोगों ने इसका लाभ उठाना भी शुरू कर दिया है। इस रोपवे के संचालन से मंडी जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और आगामी समय में यहां पर पर्यटकों की आमद भी बढ़ेगी।