
सड़क सुविधा से जुड़ेगा पंचायत चबूतरा का गांव गुजरेडा
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
चबूतरा पंचायत के गुजरेडा गांव को काले पानी के नाम से मुक्ति मिलेगी। प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा के प्रयासों से गांव को पक्की सड़क की सुविधा मिलने जा रही है। विधायक निधि एवं मनरेगा के अंतर्गत गांव की सड़क और पुली का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला है। चबूतरा पंचायत के गुजरेडा गांव में अब तक सड़क सुविधा नहीं थी। स्थानीय पंचायत के बाढ़ सदस्य राकेश कुमार ने गांव को सड़क सुविधा मिले गांव के लोग हर मौसम में मुख्य सड़क और शहर से जुड़ पाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री और विधायक कैप्टन रंजीत राणा ने सड़क और पुली के निर्माण को लेकर बात रखी थी।
ये भी पढ़ें:टौणी देवी में 28 और 29 दिसंबर को होगी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता
जिस पर मौके पर विधायक ने सड़क निर्माण के लिए 3 लाख की राशि जारी की थी, के साथ-साथ मनरेगा के अंतर्गत पुलिस का निर्माण हो इसको लेकर भी विभाग को निर्माण करने के लिए निर्देश दिए थे। विधायक ने निर्देश पर पुली का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हुआ है। इस पुली का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गांव को सड़क सुविधा भी मिलेगी। वार्ड सदस्य राकेश कुमार उर्फ गोजू ने प्रदेश मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व कैप्टन रंजीत सिंह राणा, पंचायत प्रधान अनु बाला का आभार एवं धन्यवाद किया है।