प्रदेश सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल रहा निराशाजनक, हर वर्ग को ठगने में कामयाब हुई सरकार : राजेंद्र राणा
पोल खोल न्यूज़ | सुजानपुर
प्रदेश की कांग्रेस सरकार 2 वर्ष का कार्यकाल का जश्न मनाने जा रही है लेकिन जशन किस बात का मनाया जा रहा है। इसका कोई अता पता नहीं है क्योंकि प्रदेश सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है। हर वर्ग को इस सरकार ने ठगने का कार्य किया है। यह बात भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने रविवार को अपने निवास स्थान पटलांलर में रखी नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों व ग्राम केंद्र अध्यक्षों की परिचय बैठक को संबोधित करते हुए कही।
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई बचा नहीं जिसे इस सरकार ने ठगा नही चुनावी बेला पर बोली गई तमाम बातें झूठी साबित हुई है। इसलिए सरकार को जश्न मनाने का कोई हक नहीं राजेंद्र राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के इस 2 वर्ष के कार्यकाल को निराशाजनक मानती है क्योंकि हर वर्ग को इस सरकार ने धोखा दिया है। सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए सोमवार 9 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा से जुड़ेगा पंचायत चबूतरा का गांव गुजरेडा
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सबसे ज्यादा मेंबरशिप करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में नये बूथ अध्यक्ष बन गए हैं ये कार्य भी सबसे पहले इसी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, इसके लिए तमाम कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं को कहा कि पार्टी में ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से कार्यकर्ता काम करें भले कार्यकर्ता कम हो लेकिन सच्चे और ईमानदार कार्यकर्ता हो इस बात को ध्यान में रखे।
इस मौके पर राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार के ऊपर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि यह सरकार मित्रों की सरकार बनकर रह गई है। इस सरकार में भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम सीमा पर है नौजवान युवाओं के साथ धोखा किया गया ₹1500 के नाम पर महिलाओं को ठगा गया।