नई बनी जाहू उपतहसील के कार्यालय से कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
भोरंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाहू सुलगान में स्थित नई बनी उपतहसील कार्यालय में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोर कार्यालय से दो कंप्यूटर और दो प्रिंटर चुराकर फरार हो गए। इस घटना ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल रहा निराशाजनक, हर वर्ग को ठगने में कामयाब हुई सरकार : राजेंद्र राणा
घटना की जानकारी मिलते ही भोरंज पुलिस थाना ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा संख्या 141/24, रविवार को दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 331(4), 305(E), और 3(5)BNS के तहत मामला पंजीकृत कर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और संदिग्धों की तलाश जारी है।