सुजानपुर सचिवालय परिसर के अस्टाम विक्रेताओं व अर्जनवासियो को बैठने के लिए बनेगा विशेष हाल
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
स्थानीय सचिवालय परिसर में अष्टम विक्रांताओं एवं पंजीकृत अर्जनवासियो को बैठने के लिए शेष व्यवस्था की जा रही है। तमाम इस वर्ग के लोग उसे छत के नीचे एक साथ बैठा करेंगे। वर्तमान में जिस स्थान पर यह लोग अपना कार्य कर रहे हैं। वह स्थान सचिवालय परिसर की पार्किंग का है। ऐसे में जल्द खाली करवा कर बनाए जा रहे हाल में तमाम लोगों को शिफ्ट किया जाएगा। सचिवालय परिसर को पार्किंग को आने वाले दिनों में पेड पार्किंग के रूप में भी इस्तेमाल करने की योजना है। सचिवालय परिसर के नीचे कैंटीन बनाई जा सके इसके साथ-साथ किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा का एटीएम यहां लगाया जा सके तमाम बातों को लेकर यह स्थान चिन्हित किया गया है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार पर अनुराग ठाकुर का वार, बोले- “नाकामी का जश्न मना रही है कांग्रेस”
वर्तमान में सचिवालय परिसर की पार्किंग में तमाम यह लोग ऐफ्रडिक्स बनाने और अन्य तहसीलों के कार्य करवाने के लिए आ रहे लोगों की सुविधा के लिए तैनात रहते हैं, लेकिन सचिवालय परिसर में लगभग अब सभी विभाग आ चुके हैं। ऐसे में अधिकारियों की गाड़ियां अधिकारियों से मिलने आ रही जनता को वाहन पार्किंग की सुविधा मिले तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थान को खाली करवाया जा रहा है। सचिवालय परिसर के साथ ही नए हाल बनाने का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। मंडल अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि सचिवालय परिसर को पार्किंग खाली करवाया जा रहा है, ताकि यहां वहां पार्क हो सके| विश्व में इस स्थान पर बैंक एटीएम कैंटीन सुविधा और अगर सहमति बनती है तो वहां पर शहर के लोगों के लिए पेड़ वाहन पार्किंग बनाने के भी योजना है।