
20 तक ई-केवाईसी करवाएं कक्कड़ के छूटे विद्युत उपभोक्ता
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
विद्युत उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने बताया कि ई-केवाईसी से छूटे उपमंडल के उपभोक्ताओं की विद्युत मीटर संख्या को उनके आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया दोबारा आरंभ की गई है। इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और पुराना बिजली बिल जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Himachal : मनाली में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़, 70 फीसदी पहुंची होटलों की ऑक्यूपेंसी
सहायक अभियंता ने कहा कि जो उपभोक्ता अपनी ई-केवाईसी यानि विद्युत मीटर संख्या को आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं करवा पाए हैं, वे इसे 20 दिसंबर तक करवा दें। अन्यथा, वे बिजली की खपत पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे। ई-केवाईसी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-295447 पर संपर्क किया जा सकता है।