चबूतरा स्कूल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा में वार्षिक परितोषण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वहीं, विधायक कैप्टन रंजीत राणा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान विधायक कैप्टन रंजीत राणा ने कहा कि स्कूल का अनुशासन ही बता देता है कि आपका बच्चा सुरक्षित अध्यापकों के हाथ में है। विधायक ने कहा कि आज स्कूल प्रांगण में पहुंचकर जो अनुशासन देखा है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लड़कियों ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किए हैं, उसको देखकर यही कहा जा सकता है कि आज की बेटी किसी से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें :भरेड़ी में 27 को आयोजित किया जाएगा रैडक्रॉस मेला
उन्होंने कहा कि आज बेटा बेटी एक समान है और हर पायदान पर बेटियां आगे हैं। गणतंत्र दिवस की परेड में एक टुकड़ी का नेतृत्व करती है तब एहसास होता है कि आज बेटियां कहां पर पहुंच गई हैं। इससे पहले यहां स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर विधायक का स्कूल प्राचार्य कुलदीप ठाकुर सहित तमाम स्टाफ सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में बेहतरीन स्थान प्राप्त करने वाले मेघा भी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।