डी ए वी आलमपुर में अध्यापकों की तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
डी ए वी स्कूल आलमपुर में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र द्वारा अध्यापकों की तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को किया गया। हिमाचल प्रदेश जॉन बी के अंतर्गत डीएवी के आठ विद्यालयों ने कार्यशाला में भाग लिया है। इस अवसर पर जिसमें डी ए वी आलमपुर नगरोटा सुरिया, मनई, गोहजू, बनखंडी, पटटाजाटिटंया, तियारा, डी ए वी रैहन सहित एलकेजी से कक्षा 12वीं तक के समस्त विषयों के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ये भी पढ़ें :चबूतरा स्कूल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
कार्यशाला में सभी शिक्षकों ने भाषण कौशलों हेतु नवाचार गतिविधियां, पठान व लेखन कौशल हेतु गतिविधियां, व्याकरण की ज्ञान हेतु रोचक गतिविधियों के बारे में सामूहिक चर्चा की व अपनी अपनी प्रस्तुति दी। क्षेत्रीय निदेशक वी जॉन बी के क्लस्टर हेड स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।