नवनिर्वाचित जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष अशोक संधू ने लिया मुख्यमंत्री से आशीर्वाद
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
बुधवार को जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक संधू ने अपने साथियों के साथ शिमला पहुंचकर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पिछले लगभग चार माह से पूरे हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया चल रही थी, इस चुनाव के परिणाम 20 दिसंबर 2024 को घोषित हुआ जिसमें कि उन्होंने अन्य दो प्रतिद्वंदियों को हराकर जिला अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की।
अशोक ने अपनी जीत के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा यह उनका आशीर्वाद, प्रेरणा और मार्गदर्शन का नतीजा है कि उनके जैसा एक आम एवं गैर राजनीतिक परिवार से निकला हुआ युवा आज युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर पहुंच सका है। अशोक ने इसके साथ-साथ देहरा विधानसभा से विधायक कमलेश ठाकुर एवं पूर्व में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोंटी संधू और तमाम मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके पक्ष में मतदान करके उनको जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें :डी ए वी आलमपुर में अध्यापकों की तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू
अशोक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, “मैं पूर्ण निष्ठा से अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेंगे एवं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के नेतृत्व की सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।”
इससे पहले भी संधू पिछले 4 वर्षों से युवा कांग्रेस में विधानसभा नादौन के अध्यक्ष के तौर पर संगठन में अपनी सेवाएं दे रहे थे।