सुजानपुर महाविद्यालय में एन.एस.एस. इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
वीरवार को राजकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में एन.एस.एस. इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजायब सिंह बन्याल ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की अधीक्षक प्रवीण भारद्वाज उपस्थिति रहीं। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदय ने दीप प्रज्वलन करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा इकाई के स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सभी छात्रों के बीच में सात दिवसीय विशेष कैंप के बारे में जानकारी सांझा की और पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के बारे में सभी छात्रों को जागरूक किया। प्राचार्य महोदय ने कहा कि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का यह सपना सपना था कि भारत का युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सके और हमारा संपूर्ण राष्ट्र सदैव स्वच्छ एवं निरोग रहे। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने एन एस एस इकाई को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की और भविष्य में भी छात्रों को इसी तरह सामाजिक कल्याण कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि महोदया प्रवीण भारद्वाज ने भी अपने भाषण में छात्रों को एन एस एस से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी और इसकी स्थापना, वर्तमान स्थिति और भविष्य परिकल्पनाओं के बारे में छात्रों को संपूर्ण ब्योरा दिया।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जानें ताजा मौसम का हाल
इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अजायब सिंह बन्याल, डॉ सपना , डॉ विकास, डॉ दिव्या, डॉ सुनीता सकलानी, डॉ राजीव भंडारी,प्रो वन्दना, डॉ अरविंद (कंप्यूटर विज्ञान) डॉ अरविंद (वनस्पति विज्ञान) डॉ उमा, डॉ अरविंद पुरी (रसायन विज्ञान)प्रोफेसर सुरेश तथा एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शशि शर्मा , प्रो. निर्मला तथा संपूर्ण एन.एस.एस. इकाई तथा अन्य छात्र गण उपस्थित रहे।