
पटलान्दर स्कूल में रोड सेफ्टी क्लब ने निकाली जागरूकता रैली
बिंदिया ठाकुर । सुजानपुर
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जो की 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटलान्दर में रोड सेफ्टी क्लब के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने बारे में जागरूक किया। रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि जीवन अनमोल है इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तथा बहुमूल्य जीवन को सड़क की दुर्घटनाओं से बचाकर रखें ।
ये भी पढ़े :बुजुर्ग के सिर पर बाइक सवारों ने किया हमला, पैसे और मोबाइल लूटकर भागे
इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी सतीश कुमार, विजय कुमार, कुलदीप सिंह, मनीष गुप्ता, राजेंद्र कुमार, विक्रम चंद,कमलेश कुमार व प्रताप सिंह ने भी बच्चों के साथ उपस्थिति दर्ज कराई । प्रधानाचार्य राजीव कुमार कितना वह उप प्रधानाचार्य विजय कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों से घर व गांव के लोगों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने की अपील की ।