
ग्राम पंचायत तलवाड़ा में किया गया वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
बिंदिया ठाकुर । सुजानपुर
आपका बैंक आपकी सेवा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा अपर लंबा गांव नाबार्ड के सौजन्य से ग्राम पंचायत तलवाड के गांव झूंगा देवी में वित्तीय साक्षरता आयोजन किया गया । इसमें शाखा प्रबंधक साहिल जैन,लिपिक हेमंत कुमार तथा ग्राम पंचायत प्रधान रेनू, वार्ड पांच स्वर्ण देवी , रिशला डोगरा,अनिल कुमार वह वेटरिनरी हॉस्पिटल से सुनील राणा, विनय शर्मा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :पटलान्दर स्कूल में रोड सेफ्टी क्लब ने निकाली जागरूकता रैली
इसमें गांव वासियों को सेल्फ हेल्प ग्रुप ज्वाइट लायिब्लिटी तथा किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, तथा हो रही धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक किया गया तथा आरबीआई द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देश व स्कीम की जानकारी दी तथा बैंक से जुड़ने के लिए जागरूक किया।