
हेल्पिंग हैंड्स द्वारा सुजानपुर में करवाया जा रहा पांचवें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
पोल खोल न्यूज़ | सुजानपुर
“जब किसी के खून से बचती है अपनों की जान, तब समझ में आता है रक्तदान।
रक्तदान महादान इससे बड़ा नहीं है कोई दान।।”
हेल्पिंग हैंड्स हर साल की भांति इस साल भी स्थापना दिवस के ऊपर 26 जनवरी 2025 को सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान के कला मंच में पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसमें आप सभी रक्तबीर बंधु सादर आमंत्रित हैं। आपको बता दें हेल्पिंग हैंड्स की स्थापना 26 जनवरी 2021 को हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को आपातकालीन में रक्त की सेवा पहुंचाना और असहाय लोगों की मदद करना है। अब तक 900 + यूनिट रक्त हमारे रक्तबीर और रक्त वीरांगनाओं के द्वारा अस्पताल में एकत्रित करवाया जा चुका है।
ये भी पढ़ें :निधि डोगरा ने रचा इतिहास, योगासन खेल पदक तालिका में हिमाचल का नाम रखा कायम
18 से 65 साल तक हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है जिस किसी भी रक्तबीर के खून दान किए हुए 3 महीने पूरे हो चुके हैं और रक्त वीरांगना के चार महीने पूरे हो चुके हैं। कृपया करके रक्तदान करने जरूर पहुंचे हमें आपके सहयोग की बहुत जरूरत है। हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने अपील की है कि रक्तदान का हिस्सा बने और किसी अनजान को जिंदगी देने का प्रयास करें।