प्रताप नगर के नलों से आ रहा बदबूदार मटमैला पानी, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशान
पोल खोल न्यूज i हमीरपुर
नगर निगम हमीरपुर के प्रतापनगर वार्ड में जलशक्ति विभाग की सप्लाई वाले नलों से मटमैला और बदबूदार पानी आ रहा है। इस सिलसिले में प्रभावित परिवारों ने जल शक्ति विभाग को शिकायत भी सौंपी है और गंदे पानी के सैंपल भी दिए हैं।
शिकायत मिलने पर जल शक्ति विभाग हमीरपुर के कनिष्ठ अभियंता ने मौके पर जाकर समस्या का जायजा भी लिया है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद समस्या के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। ऐसे में यहां पर लोगों को पेयजल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतापनगर में दर्जनों परिवार इस समस्या से प्रभावित है। दरअसल यहां पर गंदे पानी की निकासी नाली से होकर पेयजल पाइपलाइन गुजर रही है। ऐसे में गंदा पानी पाइपलाइन में घुल रहा है। रमेश कुमार, सुरेंद्र, राजेश और पारूल सहित अन्य लोगों का कहना है कि गंदा पानी जलापूर्ति के माध्यम से नलों में आ रहा है। इस पानी से साबुन की बदबू आ रही है और पानी बेहद मटमैला है।
उन्होंने कहा कि गंदे पानी की निकासी नाली से होकर जो पेयजल पाइपलाइन गुजरती है, वह संभवत लीक है। इस पाइपलाइन को बदलने की जरूरत है। करीब आठ से दस वर्ष पहले भी इस तरह की दिक्कत पेश आई थी, उस वक्त भी लाइन को बदला गया था। अब एक बार फिर पाइपलाइन में गंदा पानी घुलकर नलों के जरिये लोगों के घरों में आ रहा है।
उन्होंने कहा कि विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने मौके का निरीक्षण किया, तो गंदे पानी की सप्लाई के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए आश्वासन भी दिया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अब यहां पर बीमारी फैलने का खतरा भी लगातार बना हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है।
इस बारे में -राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग, हमीरपुर ने बतया कि समस्या ध्यान में लाई गई है। संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही समस्या के समाधान के कारगर कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।