
सुमोना में लगा मेडिकल कैंप, 70 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बिंदिया ठाकुर। सुजानपुर
ग्राम पंचायत जोल पलाही के सुमोना गांव में आज एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह कैंप सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला। कैंप में शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, एचबी सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांच की गईं। साथ ही, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई, जिससे वे अपने आहार में अधिक पौष्टिक तत्वों को शामिल कर सकें।
ये भी पढ़ें :लोकतंत्र का गला घोटने पर उतारू नेता विपक्ष और विपक्षी विधायक : डॉ पुष्पेंद्र वर्मा
इस अवसर पर ओम प्रकाश, ओंकार चंद, रीना कुमारी, सुभाष चौधरी, उत्तम चौहान और कमलेश कुमार सहित गांव के कई लोग उपस्थित रहे और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। बूथ अध्यक्ष सरेष्ठा कुमारी ने इस आयोजन की जानकारी दी और इसे सफल बनाने में सहयोग किया।