
विद्यालय में स्वच्छ जल के लिए वाटर-फिल्टर भेंट, भगवान दास का सराहनीय योगदान
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
करोट पंचायत के स्थानीय निवासी भगवान दास, ग्राम व डाकघर बाड़ी, ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करोट के विद्यार्थियों के लिए वाटर-फिल्टर भेंट किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता कुमारी ने वाटर-फिल्टर ग्रहण करते हुए भगवान दास के इस सामाजिक योगदान की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने भगवान दास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके इस नेक कार्य की प्रशंसा की। विद्यालय प्रशासन ने इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताते हुए अन्य लोगों को भी ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए आगे आने का आग्रह किया।