
-
सुजानपुर वर्षा शालिका के लोकार्पण पर बोले विधायक कैप्टन रणजीत राणा
-
विधायक रणजीत राणा बोले मैं सुजानपुर को सतारा सेक्टर तो नहीं पर सुंदर जरूर बनाऊंगा
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
जो मैंने बोला था उसे पूरा किया है जो भविष्य में कहूंगा उसे पूरा करके दिखाऊंगा। यह बात सुजानपुर विधायक का कैप्टन रणजीत राणा ने सुजानपुर बस स्टैंड पर नए लुक में बनी वर्षा शालिका के लोकार्पण के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों की डिमांड पर वह कार्य कर रहे हैं। इस वर्षाशालीका की दयनीय स्थिति बीते कई वर्षों से बनी थी लेकिन इस पर किसी ने गौर नहीं किया। विधायक बनने के बाद उन्होंने यहां बस स्टैंड पर पहुंचकर इसको लेकर निरीक्षण किया था और इसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि विधायक हेड के तहत इसे बनाया जाए, जितना पैसा इस पर खर्च होता है किया जाए।
इसके बाद आज यह वर्षाशालिका बनकर तैयार है वह नगर परिषद की टीम को बधाई देते हैं। जिन्होंने इसका निर्माण कार्य करवाया इसके साथ-साथ सुजानपुर की जनता भी बधाई की पात्र है, जो लगातार मेरे साथ सहयोग कर रही है उन्होंने कहा कि वर्षा शालिका बनकर तैयार हुई है। लोग इसका सदुपयोग करें इसकी सफाई व्यवस्था सुरक्षा को लेकर आगे आए इसके साथ-साथ इसके भीतर नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि एक डिस्प्ले एलईडी लगाई जाए जहां कोई भी अपना विज्ञापन देकर अपना प्रचार प्रसार कर सकता है। इसके माध्यम से जहां नगर परिषद को इनकम होगी नहीं एक नई चीज शहर में देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर के लिए बहुत कुछ सोचा है जिसका प्रमाण धरातल पर जल्द दिखना शुरू होगा। सुजानपुर बस स्टैंड पर जो कोई आता था बारिश के दिनों या गर्मी के दिनों में उसे भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता था उसे सिर ढकने के लिए छत नहीं मिलती थी अब आधुनिक तरीके से इस वर्षा शालिका का निर्माण करवाया है।
ये भी पढ़ें:टौणी देवी सिविल अस्पताल में एम्स दिल्ली की टीम द्वारा 60 मिर्गी मरीजों की हुई काउंसिलिंग
लोग इसका भरपूर आनंद ले उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यह आपकी अपनी प्रॉपर्टी है। उसका ख्याल रखें उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए इसकी रक्षा और सुरक्षा को लेकर काम करें, बसे व अन्य वाहन यहां सही तरीके से खड़े हो, इस बात का पूरा ध्यान रखें। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक का उपमंडल अधिकारी डॉ रोहित शर्मा नगर परिषद अधिकारी अजमेर ठाकुर ने स्वागत किया इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, पार्षद मनोज ठाकुर, उप प्रधान मनीष गुप्ता, प्रधान शकुंतला देवी , विनय, कैप्टन संजीव राणा,दलजीत सिंह,भलेठ से कैप्टन चंदेल सिंह पूर्व ब्लॉक अध्ययक्ष , जगदेव सिंह (कमल )सहित पार्षद,अमृत आजाद, कांग्रेस युवा सचिन ठाकुर, पवन कुमार, उदय कुमार और कांग्रेस कार्यकर्ता शहरी इकाई और आस पास के स्थानों से आये स्थानीय लोग मौजूद रहे और विधायक रणजीत सिंह राणा जी का धन्यवाद किया ।
विधायक ने कहा कि मैदान के भीतर खेल गतिविधियां बड़े इसके लिए काम किया जा रहा है। ट्रैक बनाया जाएगा, हॉकी का ट्रैक भी बनेगा। मुख्य द्वार पर बड़ा गेट बनाया जाएगा इसके लिए लगभग 25 लख रुपए बजट का प्रावधान किया है।