
सुजानपुर वर्षा शालिका उद्घाटन पट्टिका पर नाम की अनदेखी बनी चर्चा का विषय
बिंदिया ठाकुर। सुजानपुर
सुजानपुर वर्षा शालिक के उद्घाटन पत्रिका में विधायक के अलावा न तो नगर परिषद अध्यक्ष का नाम लिखा गया था और न ही उपाध्यक्ष का| ऐसे में यह उद्घाटन पट्टिका कार्यक्रम में चर्चा का केंद्र बनी रही। विधायक कैप्टन रणजीत सिंह द्वारा गुरुवार को बस स्टैंड पर नए लुक में बनकर तैयार हुए वर्षा शालिका का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के तहत वर्षा शालिका के भीतर उद्घाटन पट्टिका भी लगवाई गई, जिस पर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा का नाम लिखा गया था।
ये भी पढ़ें:विधायक रणजीत राणा बोले मैं सुजानपुर को सतारा सेक्टर तो नहीं पर सुंदर जरूर बनाऊंगा
कार्यक्रम में यह चर्चा का विषय बना कि नगर परिषद के अंतर्गत यह उद्घाटन हुआ है। ऐसे में इसके ऊपर नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नाम भी होना चाहिए था, लेकिन इस पत्रिका में उन दोनों का नाम नहीं था, हालांकि नगर परिषद अध्यक्ष भाजपा समर्थित शकुंतला देवी हैं और उपाध्यक्ष कांग्रेस से समर्थित मनीष गुप्ता है। लेकिन नगर परिषद द्वारा बनाई गई इस उद्घाटन पत्रिका में दोनों का नाम ना लिखवाना चर्चा का विषय बना हुआ है। संबंधित विषय पर नगर परिषद अध्यक्ष शकुंतला देवी से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ है उद्घाटन भी हुआ है। पट्टिका के ऊपर नाम ना लिखवाना नगर परिषद की बड़ी गलती है।