
शहीदों की शहादत क़ो याद कर गेट बनवाना विधायक का सराहनीय कदम : उदय कुमार
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
उदय कुमार ने बताया की सुजानपुर के विधायक शहीदों क़ो याद कर गेट बनवा रहे है जो कि एक बहुत ही सराहनीय कदम है। जिन वीर सपूतो ने देश कि रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए है उनकी याद में गेट क़ो बनबा ना एक अच्छा फैसला है। उदय ने बताया कि विधायक द्वारा बजट का प्रावधान हो गया है, जिसमे चमियाना गाँव जहाँ से कुल 11 वीरों ने पहले विश्वयुद्ध में अपने प्राण देश कि रक्षा के लिए न्योछावर कर दिए है, उनके लिए प्रवेश द्वार तो बना लेकिन आज उस द्वार कि हालत दयनीय हों चुकी है।
ये भी पढ़ें :दलाश से आनी जा रही चलती एचआरटीसी बस का खुला टायर, टला बड़ा हादसा
जिसकी आज तक किसी ने सुध नहीं ली लेकिन विधायक ने उस प्रवेश द्वार के नवनीकरण करने का विड़ा उठाया है। उसके बाद जोल प्लाही पंचायत से कारगिल में शहीद हुए राकेश कुमार के नाम का गेट तो है लेकिन उसकी देख रेख नहीं हुई जिसके लिए भी विधायक ने बजट का प्रावधान कर दिया है उसके बाद गाँव सेनुआ दी थाती जहाँ से प्रवीण कुमार ने अपने प्राण जम्मू कश्मीर में हुई। आतंकी मुठभेड़ में गवा दिए उनके नाम का गेट आज तक नहीं बना उसके लिए भी विधायक ने बजट का प्रावधान कर दिया है और जल्द यह शहीदों के नाम से प्रवेश द्वार बनकर तैयार हों जायेंगे।