
सुजानपुर में सतत विकास और आपदा संरक्षण की साप्ताहिक कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित
बिंदिया ठाकुर। सुजानपुर
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में आज सतत विकास और आपदा संरक्षण पर आयोजित एक साप्ताहिक कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिस में मुख्य अतिथि डॉक्टर अजायब सिंह वनयाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर रहे। कार्यक्रम में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 300 सह और सहायक आचार्य और विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक सप्ताह की कार्यशाला में सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण संबंधित बहुत से मुद्दों के ऊपर चर्चा और विचार रखे।
समापन समारोह में डॉ भगवती प्रसाद ,डॉ सुनीता सकलानी , डॉ अल्पना शर्मा डॉ सपना शर्मा ने सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण संबंधी मुद्दों पर अपने विचार रखें। कार्यशाला में पूर्व कुलपति सरदार पटेल यूनिवर्सिटी डॉक्टर देवदत्त शर्मा जी ने भी ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की और पर्यावरण संरक्षण संबंधी अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय ने सभी से आवाहन किया कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विचार विकास संबंधित कोशिशों हमें अपने जीवन में शामिल करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: सुजानपुर वार्ड नंबर 4 के पार्क में ही लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा
कार्यक्रम के समन्वयक राजीव ठाकुर ने सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए शिक्षण संस्थानों के प्रतिबद्धता को समझाया और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ सुमन शर्मा, प्रोफेसर सपना राणा, प्रोफेसर दिव्या शर्मा, प्रोफेसर शशि शर्मा, डॉ उमा देवी, प्रोफेसर निर्मला, प्रोफेसर सुरेश सहित अध्यापक उपस्थित रहे।